बंद करे

शाखा प्रबंधकों की समीक्षा संपन्न

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार के बैंक प्रधान कार्यालय सभाकक्ष में  शुक्रवार को प्रभारी प्रबंध संचालक म.प्र. राज्य सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भोपाल मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।  बैठक में श्री गुप्ता  ने  समस्त शाखा प्रबंधकों एवं समिति प्रशासकों को बैंक की अमानत में वृद्धि, रबी ऋण वितरण लक्ष्यानुसार करने, ऋण महोत्सव का आयोजन कर बैंक के माध्यम से अकृषि एवं कृषि आधारित अन्य गतिविधियों के लिये ऋण स्वीकृति हेतु लक्ष्यानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्रबन्ध संचालक द्वारा बैंक की समीक्षा अन्तर्गत कालातीत ऋणों की वसूली हेतु संस्थावार क्रिस योजना में प्रकरण प्रस्तुत करने, उपार्जन पोर्टल पर बकाया ऋण की शतप्रतिशत फीडिग करने, संस्था पुर्न गठन सोयाबीन उपार्जन हेतु केन्द्र निर्धारण करने, ब्याज अनुदान की प्रविष्टि की समीक्षा की गयी। उन्होंने रबी सीजन में रासायनिक खाद की कमीं नही होने के संबंध में भी निर्देश जारी किये। बैंक द्वारा व्यक्तिगत ऋण, कार ऋण, आवास ऋण में ब्याज दर में की गयी कमी का अधिक से अधिक ऋण व्यवसाय किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार किये जाने के संबंध में भी उल्लेख किया।

      बैठक में बैंक प्रशासक/उपायुक्त सहकारिता  वर्षा श्रीवास एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के.रायकवार सहित स्थापना अधिकारी  ममता शुक्ला, विपणन अधिकारी सौरवसिंह समकारिया, लेखाकक्ष प्रभारी विकास लाड, योजना एवं विकास कक्ष प्रभारी  अंकित परमार उज्जवल वर्मा लिपिक एवं बैंक के समस्त शाखा प्रबंधक, संस्था प्रशासक एवं मुख्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे है।

"> ');