शालाओं की वर्ष 2026-27 की नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण, नाम परिवर्तन विषय परिवर्तन, पता परिवर्तन हेतु समय-सारणी जारी
आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र.भोपाल द्वारा दिए गए मध्यप्रदेश, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 (संशोधन नियम 2020 एवं यथा संशोधित नियम 2021) के तहत वर्ष 2026-27 की नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण, नाम परिवर्तन, माध्यम वृद्धि, पता परिवर्तन एवं विषय वृद्धि हेतु समय-सारणी जारी की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री केशव वर्मा ने बताया कि इस सत्र में नवीन मान्यता पोर्टल https://manyta.dpimp.in/ के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेगें। जिले के अशासकीय संस्थाओं के द्वारा मान्यता पोर्टल पर आनॅलाईन आवेदन अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2025 तक किए जाने के निर्देश है।