शासकीय मंदिरों से संबंधित जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाए – कलेक्टर श्री मिश्रा
शासकीय मंदिरों की जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाए इससे किए जा रहे कार्यों के संबंध में ट्रांसपरेंसी रहेगी। जिसे भी मंदिर से संबंधित जानकारी देखना हो वो उस पोर्टल पर जाकर मंदिर में मौजूद पुजारी, मंदिर के फोटो, खसरे का नंबर, गूगल लोकेशन के बारे में जान सके। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में शासन संधारित शासकीय मंदिरों की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा सहित संबंधित एसडीएम और तहसीलदार मौजूद रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिये कि जहां मंदिरों की समिति गठित न हुई है। वहां शीघ्र समितियों का गठन करें। इसके अलावा जहां समिति गठित हुई है, वहां समिति की जानकारी सहित बैनर चस्पा करें। इसके साथ ही जहां पुजारियों की नियुक्ति नहीं हुई है, वहां शीघ्र नियुक्ति प्राथमिकता के साथ करें। कार्य न करने वाले अधिकारियों को अप्रसन्नता पत्र जारी करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि मंदिरों की जगह पर किए गए अतिक्रमणों को सख्ती के साथ शीघ्र हटाएं। इसके अलावा मंदिरों की जमीनों पर गौशालाओं के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाएं।साथ ही कोशिश करे कि मंदिर आत्मनिर्भर बने।