शौर्या दल के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न
महिलाओं के प्रति अनुकूल वातावरण निमार्ण करने, महिलाओं को अत्मनिर्भर सक्षम बनाने के लिए प्रत्येक आंगनवाडी स्तर पर शौर्या दलों का गठन किया किया गया है। ग्राम के सक्रीय, सामाजसेवी, संवेदनशील, 10 व्यक्ति मिलकर शौर्या दल का निमार्ण किया जाता है। प्रत्येक शौर्या दल मेे 5 महिला 5 पुरूष सदस्य होते है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के शौर्या दल के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षु सदस्यों का स्वागत कर बताया कि शौर्या दल का उद्देश्य समाज में महिलाओ की गरिमा बनाये रखने, बच्चो एवं सामाजिक मुद्दों पर सर्वानुकूल राय बनाने में प्रभावी भुमिका है। प्रतिभागियों को बताया कि शार्यो दलों के सदस्यों को किसी भी हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान करना है, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं कुपोषण विशेषकर महिलाओं/बालिकाओं व बच्चों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है, नशा मुक्ति अभियान, पंचायत वयवस्था, स्वच्छता आदि मुद्दों पर जनजागृति उपन्न करने में सक्रिय योगदान देना है । प्रशिक्षण में सत्र में परियोजना अधिकार, आंगनवाडी पर्यवेक्षक, शौर्यादल सदस्य विभागीय अधिकारी एवं कमर्कचारी उपस्थित रहे ।