बंद करे

श्रमिकों का सम्मान कर किया गया श्रमदान

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झाानिया ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलब्ध पर कलश यात्रा निकालकर ग्राम पंचायत देदला में प्राचीन बावड़ी बस स्टेण्ड के पास जल संग्रहण संरचना जीर्णौद्धार एवं सफाई कार्य किया गया साथ ही श्रमिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने भी श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धार मारीषा शिन्दे, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद नवनीत रत्नाकर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत सुरेश राठौड, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छता मिशन जनपद पंचायत प्रियंका गवली उपस्थित रहे। कार्यक्रम ग्रामीणों को मार्गदर्शन करते हुये योजनाओं एवं जल संरक्षण की महत्ता की जानकारी दी गई। कार्य को विस्तृत रूप से 15वॉ वित्त आयोग से करने का निर्णय लिया गया।

"> ');