श्रमिक पंजीयन एवं समस्त योजनाओं में हितलाभ हेतु आवेदन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त करने का प्रावधान
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल अंतर्गत श्रमिक पंजीयन एवं समस्त योजनाओं में हितलाभ हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया मंडल के पोर्टल (https://labour.mp.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन कर दी गई है। नवीन प्रक्रिया के अंतर्गत किसी भी आवेदक द्वारा मंडल के पोर्टल पर स्वयं अथवा किसी कियोस्क (एम.पी. ऑनलाइन /लोक सेवा केन्द्र/कॉमन सर्विस सेन्टर) की सहायता में पंजीयन अथवा योजना में हितलाभ हेतु आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे समस्त प्रकार के आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाईन के माध्यम से होने संबंधी प्रावधानों का अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत सूचित प्रचार-प्रसार करावे, ताकि आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी हो सके।