बंद करे

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों ने दिए सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप और मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार को सीएम राइज स्कूल धार में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बृजकांत शुक्ला उपस्थित रहे, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह दुगुना हो गया। उन्होंने भगवान कृष्ण के बाल रूप का पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उन्होंने भगवान कृष्ण जन्म के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया तथा विद्यार्थियों व शिक्षकों को भगवान कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य डॉ. स्मृति रत्न मिश्र ने बताया कि विद्यार्थियों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, जिसमें सरस्वती वंदना एवं भगवान कृष्ण के जन्म के बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम दिए। जिनमें कृष्ण सुदामा मित्रता प्रसंग, गोपियों द्वाराश्रीकृष्ण की आराधना, फैंसी ड्रेस, नृत्य, गायन, मटकी फोड़ आदि मंचीय कार्यक्रम किए गए। छोटे छोटे बच्चों द्वारा दिए गए इन कार्यक्रमों की सहायक आयुक्त ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

"> ');