संभागायुक्त दीपक सिंह कुक्षी और निसरपुर का दौरा करेंगे
नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से जुड़े बिंदुओं के उचित निराकरण हेतु संभागायुक्त दीपक सिंह 27 जून को कुक्षी और निसरपुर का दौरा करेंगे। संभागायुक्त द्वारा कुक्षी में पहुंचकर बैठक की जाएगी और बैठक के पश्चात निसरपुर जिला धार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्यगण एवं अधिकारियों से बैठक में चर्चा करेंगे। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज तथा खरगोन रेंज के अतिरिक्त धार, खरगोन, बड़वानी तथा आलीराजपुर ज़िले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। साथ ही इन ज़िलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायतों सहित शासन के अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।