संभागायुक्त श्री सिंह 22 अगस्त को धार में राजस्व महाअभियान की समीक्षा करेंगे
इन्दौर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे इन्दौर से प्रस्थान कर 11.30 बजे धार आयेंगे। वे यहॉं दोपहर 12 बजे से राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व महाअभियान की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात संभागायुक्त श्री सिंह दोपहर 3 बजे से कलेक्टर, अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण करेंगे। इसी दिन श्री सिंह सायं 6 बजे धार से महेश्वर के लिये प्रस्थान करेंगे।