बंद करे

संभागीय अधिकारी अपने विभाग की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग करें………………प्रतिदिन जिलेवार प्राप्त आवेदनों की प्रगति की समीक्षा करें – संभागायुक्त श्री सिंह

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित होने वाले शिविर की प्रत्येक दिन की प्रगति की समीक्षा विभागीय संभागीय अधिकारी करें। विभिन्न योजनाओं के प्राप्त होने वाले आवेदन और उनके निराकरण तथा की गई कार्रवाई की प्रगति की जानकारी संभागायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करें। संभाग स्तर पर प्रति सप्ताह प्रगति की विभागवार समीक्षा की जाए। 
 यह निर्देश संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने आज विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारियों की बैठक ली तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजना के प्रचार-प्रसार संबंधित निर्देश दिए। योजनाओं का अधिक से अधिक पात्रता धारियों तक लाभ पहुंचे इसके लिए सतत मॉनिटरिंग करें। बैठक में उपायुक्त श्रीमती सपना लोवंशी सहित विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
 उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 4 महा आधारभूत स्तम्भ युवा, नारी, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिए दृढ संकल्पित होकर प्रयास किये जाने के मुख्य उद्देश्य के साथ अभियान प्रारंभ होगा। 
 अभियान के तहत भारत सरकार और राज्य सरकार की शत प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में तथा लक्ष्य प्रदान की गई योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस अभियान के तहत 34 हितग्राही मूलक योजनाओं, 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं और 63 सेवाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत उक्त योजनाओं में वंचित पात्र धारियों का घर-घर सर्वे कर चिन्हांकन, चिन्हित सेवाओं का अभियान के दौरान शिविर के माध्यम से प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में समस्त संभागीय अधिकारीगण को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
"> ');