संभागीय स्तरीय पिटटू महिला प्रतियोगिता का खिताब धार जिले ने अपने नाम किया
उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के अन्तर्गत खेल विद्या में पिटटू प्रतियोगिता पहली बार सम्मिलित किया गया। ऐसा माना जाता हैं कि यह खेल पहले सितोलिया के नाम से जाना जाता था। यह खेल भगवान श्री कृष्ण अपने साथियों के साथ खेलते थे। यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में गत दिवस आयेाजित की गई थी। पिटटू प्रतियोगिता के बाद धार जिले की टीम का चयन किया गया। शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार के प्राचार्य डॉ. सुशील फडके ने बताया कि पी.एम. श्री अटल बिहारी बाजपेयी, इन्दौर में गुरूवार को संभागीय स्तरीय पिटटू महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में इन्दौर एवं धार जिले का फाईनल मैच खेला गया। जिसमें धार जिले की टीम ने इन्दौर को हरा कर विजेता टीम का खिताब हासिल किया। टीम के सदस्य- पूजा मूवले (कप्तान), हरिदेव मण्डलोई, अनिता मौहरे शासकीय कन्या महाविद्यालय धार एवं कुमकुम देवका, शीतल सोलंकी, रिलू भीडे, सरिता भीडे शासकीय महाविद्यलाय कुक्षी, अक्षीता सेंगर शासकीय पी.जी. कॉलेज, धार मेतुल्य देवका शासकीय महाविद्यालय मनावर एवं सुनीता अनारे शासकीय महाविद्यलाय सरदारपुर तथा टीम के कौच डॉ. सवसिंह चौहान क्रीडा अधिकारी शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार एवं मैनेजर डॉ. हिमांशु भालसे क्रीडा अधिकारी शासकीय महाविद्यलाय कुक्षी के मार्गदर्शन में जीत हासिल की। संभागीय स्तर महिला पिटटू प्रतियोगिता पर विजय होने पर शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार के प्राचार्य डॉ. फडके ने पुरी टीम को बधाई दी एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनीत खिलाडियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी।