संभाग स्तरीय वृहद स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न मोहनखेड़ा तीर्थ में 4257 मरीजों को मिला उपचार
श्री मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित श्री राजेंद्र सूरी चिकित्सालय एवं नेत्र अनुसंधान केंद्र में शनिवार को संभाग स्तरीय वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में शिविर सम्पन्न हुआ।
शुभारंभ व मंचासीन अतिथि
आयोजन की विशेषताएँ
शिविर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज, कल केयर अस्पताल, चोइथराम अस्पताल, एप्पल अस्पताल, शंकर अस्पताल तथा कंचन हॉस्पिटल, राजगढ़ का विशेष सहयोग रहा। गुरु पूजन के बाद डॉ. आर.के. शिंदे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, श्री पंकज जैन ने स्वागत भाषण दिया और गुरुदेव श्री राजेंद्र सूरिश्वर महाराज साहब ने आशीर्वचन एवं महा मांगलिक प्रदान किया। संचालन डॉ. आर.के. जैन ने किया।
उपलब्धियाँ
शिविर में कुल 4257 मरीजों का पंजीयन एवं उपचार हुआ, जिनमें 2524 महिलाएं, 1735 पुरुष और 311 बच्चे शामिल थे। 87 गर्भवती माताओं और 56 महिलाओं की सोनोग्राफी की गई। 21 मोतियाबिंद मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित हुए तथा 28 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इसके अतिरिक्त 890 ABHA IDs एवं 70 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 101 मरीजों की ईसीजी, 165 हृदय रोगियों की जांच, 36 मैमोग्राफी, 32 सर्वाइकल तथा 32 स्तन कैंसर जांच की गई। कुल 98 कार्डियोलॉजी केस दर्ज किए गए और फिजियोथैरेपी सेवाएं भी दी गईं।
सम्मान व आभार
सफल आयोजन हेतु श्री आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट एवं श्री राजेंद्र सूरी चिकित्सालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । धन्यवाद ज्ञापन श्री सुजानमाल सेठ ने दिया। भोजन व्यवस्था पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा सभी मरीजों एवं परिजनों के लिए की गई। विशेष योगदान में श्री अरविंद जैन एवं श्री अर्जुन प्रसाद मेहता का उल्लेखनीय सहयोग रहा।