बंद करे

संविधान दिवस पर जिलेभर में विविध कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश

26 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले संविधान दिवस के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों एवं स्थानीय निकायों को कार्यवाही करने निर्देश दिए हैं।निर्देशों के अनुसार इस वर्ष संविधान दिवस पर जिलेभर में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इनमें संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन प्रमुख रहेगा, जिसके लिए जिला मुख्यालय से लेकर तहसील, पंचायत एवं ग्राम स्तर तक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। संविधान दिवस से संबंधित प्रदर्शनी तथा फिल्म को निर्धारित पोर्टल constitution75.com से डाउनलोड कर सभी संस्थानों में प्रदर्शित किया जाए। इसके साथ ही MyGov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन संविधान दिवस प्रतियोगिता में अधिकाधिक प्रतिभागियों को जोड़ने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।स्कूलों और कॉलेजों में विशेष सभाएँ आयोजित कर भारतीय संविधान, संविधान सभा की भूमिका, महत्व तथा संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान पर विस्तृत चर्चा कराई जाएगी।कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रमों की संपूर्ण तैयारियाँ समय पर सुनिश्चित की जाएँ तथा आयोजित गतिविधियों का दस्तावेजीकरण भी व्यवस्थित रूप से किया जाए।

"> ');