बंद करे

सचिव, खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं साई महानिदेशक श्री हरी रंजन राव द्वारा साई एस.टी.सी. धार का निरिक्षण किया

सचिव, खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री हरी रंजन राव द्वारा रविवार को साई ट्रेनिंग सेंटर धार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री राव के साथ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, क्षेत्रीय निदेशक साई भोपाल श्री अभिषेक सिंह चौहान और उपनिदेशक श्री दीपक साबू भी उपस्थित रहे। साई महानिदेशक श्री राव ने बैडमिंटन आर्चरी और ताइक्वांडो खिलाडियों से संवाद किया और उनका खेल प्रदर्शन देखा। उसके उपरांत साई महानिदेशक श्री राव ने साई सेंटर का निरीक्षण किया। तदुपरांत केंद्र प्रभारी श्री नरेश कुमार भावसार द्वारा एसटीसी धार केंद्र से सम्बंधित एक पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन महानिदेशक श्री राव एवं कलेक्टर श्री मिश्रा तथा अन्य अथितियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें केंद्र के खिलाडियों की गत वर्षों की खेल उपलब्धियों, केंद्र की वर्तमान स्थिति और एसटीसी धार के लिए भविष्य में किये जाने वाले विस्तार एवं संभावित कार्यों के संबंध में पीपीटी प्रस्तुति एवं चर्चा की गई। तत्पश्चात साई महानिदेशक श्री हरी रंजन राव एवं कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा एस.पी डी ए. मैदान और धार के नव निर्मित स्विमिंगपूल का भी अवलोकन किया गया।

"> ');