बंद करे

सफलता की कहानी कुपोषण से मुक्त हुआ बाबू

जिला चिकित्सालय धार के पोषण पुनर्वास केन्द्र में तिरला के बाबू जिसकी उम्र 17 माह है उसे उसकी बुआ ने भर्ती करवाया । डॉक्टरों द्वारा उसका ट्रीटमेन्ट चालू किया गया। भर्ती करते समय उसका वजन 5.060 kgm था। पोषण पुनर्वास केन्द्र में उसको दवाईयां, समय पर पोषण दिया गया । पहले बच्चे की भूख बिल्कुल खत्म हो चुकी थी। धीरे धीरे बच्चे में सुधार होने लगा भूख खुलने लगी । पहले बच्चा कुछ खाता नहीं था चिड़‌चिड़ा, रोता रहता था लेकिन अब बच्चा खतरे से बाहर है और पूरी तरह स्वस्थ है । उसके परिवार वाले भी बहुत खुश है।

"> ');