सफलता की कहानी जल जीवन मिशन से गॉवों में घर-घर नल से पहुंच रहा है जल
गॉवों में महिलाओं को पेयजल की परेशानी ना हो, उन्हें कुंओं तथा हैण्डपम्पों पर से पानी ना लाना पड़े, इसके लिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। धार जिले की लक्ष्मी बाई ने बताया कि अब उनके घर के साथ ही गॉव के सभी घरों में जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से नल से पानी मिल रहा है। पहले उनके ग्राम में पेयजल की बहुत समस्या थी। महिलाओं को पीने के पानी के लिए दूर दूर जाना पड़ता था, काफी परेशानी का सामना करना पडता था। अब जल जीवन मिशन से उनके ग्राम में पानी की समस्या दूर हो गई है। लक्ष्मी बाई ने जल जीवन मिशन योजना के लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद व्यक्त किया।