सफलता की कहानी मुंबई में मुस्कान दीदी ने 5 दिन में 2 लाख रूपए के बाग प्रिंट उत्पादों के विक्रय किए
धार जिले के विकासखंड बाग अंतर्गत आजीविका मिशन के शिव स्वयं सहायता समूह की मुस्कान सोलंकी दीदी के द्वारा 10 दिवसीय महालक्ष्मी सरस आजीविका मेला, मुंबई में बाग प्रिंट उत्पादों के विक्रय विपणन हेतु प्रतिभाग किया गया है। जिसमें 5 दिन मुस्कान दीदी के 2 लाख रुपए राशि के उत्पाद विक्रय किए गए है। साथ ही बाग प्रिंट कपड़े से निर्मित 2000 नग फ़ाइल फोल्डर एवं 500 सूट और साड़ी का ऑर्डर भी दीदी को दिया गया।