सब मिशन ऑन एग्रकल्चर आत्मा योजना अन्तर्गत बैठक संपन्न
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभागार में सब मिशन ऑन पग्रकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य पूर्ति समीक्षा की गई तथा शेष रहे लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निरंतर प्रयास कर वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्ण 100 प्रतिशत पूर्ति के निर्देश दिये। बैठक में आत्मा परियोजना अन्तर्गत संविदा नियुक्ति पर पदस्थ समस्त नवीन ब्लाक तकनीकी मेनेजर एवं सहायक तकनीकी मैनेजर से रूबरू चर्चा कर नवीन कृषि तकनीकी को वर्तमान समय अनुसार अपनी स्कील, जान, एवं कौशल के साथ कार्य करने निर्देशित किया। साथ ही समस्त नवीन संविदा नियुक्त ब्लाक तकनीकी मैनेजर एवं सहायक तकनीकी मेनेजर में से अधिकतर अपने ग्रह जिले में होने से आप नवीन कृषि तकनीकी को अच्छ तरीके से कृषको को बता सकते हो। बैठक में बताया गया कि कृषि के साथ-साथ अन्य क्षेत्र जैसे जल ग्रहण क्षेत्, अजीवविका मिशन, कृषि तथा उद्यानिकी क्षेत्र में नवीन तकनीकी अपनाने हेतु प्रमोजल भी प्रस्तुत कर सकते है। साथ ही जब तक परियोजना में पदस्थ रहो अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करो एवं धार जिले का कृषि के क्षेत्र में नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी ने भी नविन संविदा कर्मियों को सुभकामनाये देते हुये आत्मा में नवाचर कार्यक्रम की समीक्षा की। जिसके जिले में चीया सीड़ कार्यक्रम लिया गया था। चिया सीड्स फसल का लाभ किसानो अछा मिले इस बाबद आगामी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये जिसकी प्रतिमाह समीक्षा कि आवेगी। बैठक में परियोजना संचालक आत्मा कैलाश मगर, उप परियोजना संचालक आत्मा एवं सहायक संचालक, कृषि, उपस्थित थे। पावर पाईट प्रस्तुती ताराचंद रावत कम्प्यूटर प्रोग्रामर ने दी।