समयावधि पत्रों एवं विभागीय प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न
कलेक्टर कार्यालय के सभागार में एडीएम संजीव केशव पांडे की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों एवं विभागीय प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। एडीएम श्री पांडे ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि शासन स्तर से प्राप्त सभी समयबद्ध कार्यों, योजनाओं और रिपोर्टों को तय समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूर्ण किया जाए।बैठक की शुरुआत विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट, फाइलों की स्थिति तथा चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा से हुई। एडीएम ने जोर देकर कहा कि किसी भी फाइल, योजना या प्लान में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी लंबित फाइल्स, खातों की एक्टिव एवं इनएक्टिव स्थिति और चल रही योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी लंबित कार्यों की समीक्षा की गई तथा पीडब्ल्यूडी को जलभराव की समस्या वाले गांव में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। जिला योजना से संबंधित विज़न डॉक्यूमेंट को भी इसी सप्ताह में अंतिम रूप देकर प्रस्तुत करने को कहा गया।इसके अतिरिक्त सभी जिला अधिकारियों, उनके परिवारों तथा स्टाफ की आभा आईडी पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु हेवी व्हीकल्स के प्रवेश-निषेध और डाइवर्ज़न बोर्ड की स्थापना का कार्य भी सप्ताह में पूरा करने के आदेश दिए गए।एडीएम ने आगे कहा कि विधानसभा से प्राप्त सभी क्वेश्चन्स के उत्तर आज ही प्रेषित किए जाएँ, ताकि कोई भी कार्य लंबित न रहे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि समय-सीमा का पालन न करने पर संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार माने जाएंगे।बैठक के अंत में एडीएम संजीव केशव पांडे ने विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, निरंतर मॉनिटरिंग करने और शासन के निर्देशों का पूर्णतरू पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लंबित मामलों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी अद्यतन रिपोर्ट समय पर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें।