समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन 20 मई तक
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन 20 मार्च से 7 मई 2024 तक किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिले में वर्तमान दिनांक तक कुल 7550 किसानों से 73569 में. टन गेंहू का उपार्जन किया गया हैं। निर्धारित उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से गेंहू खरीदी का कार्य किया जा रहा हैं। शासन द्वारा वर्तमान में उपार्जन की अवधि में वृद्धि कर उपार्जन की अंतिम तिथि 20 मई02024 निर्धारित की गई हैं।