समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु 31 मार्च तक किसानों के पंजीयन होंगे
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु 20 जनवरी से 31 मार्च तक किसानों के पंजीयन किया जाने के निर्देश है। बुधवार तक कुल 17215 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। विगत वर्ष की तुलना में लगभग 61 प्रतिशत किसानों द्वारा ही पंजीयन करवाये गये है। जिन किसानों द्वारा अभी तक पंजीयन नहीं करवाया है, ऐसे किसान निकटतम पंजीयन केन्द्र पर जाकर निर्धारित अवधि में पंजीयन करावें। विदित होवें कि दिनांक 15 मार्च, 2025 से जिले के सभी 66 उपार्जन केन्द्रोंन पर गेंहू उपार्जन का कार्य प्रारंभ होना है जिसके लिए समर्थन मूल्यक 2425 रूपये तथा राज्य शासन द्वारा 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जावेगा। इस संबंध कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थिति होकर अपना पंजीयन शासन द्वारा निर्धारित अंतिम दिनांक 31 मार्च, 2025 तक करवाना सुनिश्चित् करें।