समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु पंजीयन कार्य 10 अक्टूबर तक होगा
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष, 2025-26 में समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा पंजीयन हेतु जिले में जिला उपार्जन समिति द्वारा निर्धारित 6 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये है। इनमें आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कुक्षी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था डही, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मनावर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था धरमपुरी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नालछा एवं आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सरदारपुर के माध्यम समस्त कार्य दिवसों में 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। किसान भाई अपना पंजीयन स्वयं के मोबाईल से एमपी किसान एप अथवा जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर निःशुल्क अथवा आधोराईज एमपी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क राशि 50 रूपये का भुगतान कर अपना पंजीयन करवा सकते है। कलेक्टर, प्रियंक मिश्रा ने सभी ज्वार एवं बाजरा के किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर उपस्थिति होकर अपना पंजीयन शासन द्वारा निर्धारित अंतिम 10 अक्टूबर तक करवाने की अपील की है।