समाधान आपके द्वार के तहत लोक आदालत शिविर का आयोजन 24 फरवरी को
जिले में 24 फरवरी को समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोक आदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत ने बताया कि इसके लिए जिले में 44 स्थानों पर अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय न्यायालय एवं तहसील स्तर पर तहसील न्यायालय तथा टप्पा स्तर पर टप्पा न्यायालय व जनपद स्तर पर संबंधित जनपद पंचायत का स्थान चयन किया गया। है। इस षिविर के लिए कलस्टर स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए है। उन्होंने निर्देश दिए है कि सर्वसाधारण जनों की जानकारी के लिए आदेश की प्रति जिला कार्यालय, समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय नगर पंचायत कार्यालय तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत एवं समस्त पुलिस थानो के नोटिस बोर्ड पर एवं सहगोचर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर प्रदर्शित की जायें।