समूह–5 एएनएम भर्ती अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ परीक्षण की तिथि घोषित
कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह–5 के अंतर्गत एएनएम (महिला बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों तथा प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज़ परीक्षण की प्रक्रिया तय की गई है। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के पालन में जिला धार में दस्तावेज़ परीक्षण किया जाएगा। यह प्रक्रिया 23 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से आरंभ होगी।
अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला धार में उपस्थित होना अनिवार्य है। साथ ही, उन्हें न्यायालय के निर्णय की सत्यापित प्रति भी प्रस्तुत करनी होगी। उपस्थित अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया नियमानुसार तय की जाएगी। अधिकारियों ने सभी पात्र उम्मीदवारों से समय पर पहुँचकर दस्तावेज़ परीक्षण सुनिश्चित करने की अपील की है।