सरदारपुर के राजस्व अधिकारियों को दिए नोटिस, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने फॉर्मर रजिस्ट्री में पिछड़ने पर जताई नाराजगी जिला अधिकारियों की बैठक में समय सीमा में प्रकरणों के निराकरण पर जोर
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज समयावधि के पत्रों की समीक्षा बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री में पिछड़ने वाले सरदारपुर अनुभाग के सभी राजस्व अधिकारियों को नोटिस करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य पर लापरवाही पर नाराजगी जताई। इसके अलावा जिन भी बीईओ द्वारा जाति प्रमाणपत्र बनाने के कार्य में लापरवाही पूर्ण काम करके पुअर परफार्मेंस दिया है सभी का वेतन रोकने के निर्देश उन्होंने दिए। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लापरवाही बरतने वाले सीएचओ के वेतन रोके जाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। बैठक में सीईओ अभिषेक चौधरी, एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे, जबकि सभी एसडीएम और विकासखंड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली जुड़े। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को बार बार दूसरे विभागों में ट्रांसफर करने वाले अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए। शिकायतों को फोर्स क्लोज करने के पहले मामले की अच्छे से पड़ताल करवा लें। कोशिश होना चाहिए की समाधान संतुष्टि पूर्वक किया जाए। ग्रीष्म काल में पेयजल की उपलब्धता और अतिरिक्त व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर ने सभी एसडीएम से जानकारी ली। कहा जरूरत के मुताबिक पेयजल परिवहन का आंकलन कर लें। छात्रावासों में पानी की व्यवस्था की भी पड़ताल कर लें।