बंद करे

सहायक ग्रेड-दो महेश पर्ते निलंबित

कलेक्टर ने कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना नालछा के सहायक ग्रेड-दो महेश पर्ते को अपने कर्तव्य निष्पादन में लापरवाही बरतने, शासकीय कार्याे में रूचि नहीं लेने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश, निर्देशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना सरदारपुर-1 नियत किया है तथा निलबंन अवधि में इन्हे नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

"> ');