सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों में लहराया जीत का परचम बालरंग प्रतियोगिता की हर विधा में जिले में रहे प्रथम अब 4 अक्टूबर को इंदौर में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
धार शहर के शासकीय सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों ने विगत दिवस उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय धार में संपन्न हुई ‘बालरंग’ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अब ये चयनित विद्यार्थी 4 अक्टूबर को इंदौर में संभाग स्तर की बाल रंग प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रीतिबाला सक्सेना ने बताया कि सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बालरंग प्रतियोगिता में लोकनृत्य, निबंध लेखन, वेदपाठ, वादविवाद, प्रश्नमंच, आदि विधाओं में भाग लिया। निर्णायक समिति के निर्णय के अनुसार कक्षा 10वीं की कु सुहानी दुबे ने निबंध लेखन एवं पाठयपुस्तक काव्यपाठ में प्रथम, कक्षा 9वीं की कु रूपाली ने स्वरचित काव्यपाठ में प्रथम, कक्षा 9वीं के काशी दुबे ने संस्कृत वेदपाठ में प्रथम, कक्षा 10वीं के कृष्णा ने प्रश्न मंच में प्रथम, कक्षा 9वीं की कु गौरी श्रीवास ने तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सामूहिक लोकनृत्य में इसी स्कूल की कक्षा 8वीं की कु एंजिल डोडियार, कु शनिका, कु पूनम, कु प्रज्ञा चौहान, कु कृतिका चौहान, कक्षा 7वीं की कु आराध्या की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर की बालरंग प्रतियोगिता में सांदीपनि विद्यालय धार, उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय धार, पीएमश्री उमावि सेमल्दा सहित कई विद्यालय की टीमों ने भाग लिया। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा प्रतियोगिताओ में भी मारी बाजी एसडीएम धार श्री राहुल गुप्ता के निर्देशानुसार स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद अनुभाग स्तरीय प्रतियोगिताओ में भी विभिन्न विधाओं में सांदीपनि विद्यालय धार के विद्यार्थियों बाजी मारी है। निबंध प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में गीत सोलंकी प्रथम एवं हिमांशी पाटीदार ने द्वितीय स्थान हासिल किया। चित्रकला कनिष्ठ वर्ग में कु गुंजन कुमावत (कैंपस शाला) ने प्रथम स्थान एवं सिद्धार्थ पवार द्वितीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में संदीप गावण ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में कु माही बैरागी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, गौरी श्रीवास विपक्ष में तृतीय स्थान पर रही। विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम बरखडे, जिला शिक्षा अधिकारी केशव वर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी व्हीके गुप्ता आदि ने बधाईयां प्रेषित की हैं।