सांसद खेल महोत्सव 2025-धार में 18 नवंबर से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ
धार जिले में “सांसद खेल महोत्सव 2025” का शुभारंभ 18 नवंबर से किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे खेलो इंडिया अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट को और अधिक प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इस खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिले में होने वाले इस आयोजन को खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।आयोजन स्थल साई खेल अकादमी, धार में सुबह 9 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। आयोजकों ने बताया कि इस महोत्सव में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा, जिनमें जिलेभर से बड़ी संख्या में खिलाड़ी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है, साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच उपलब्ध कराना भी है। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से जिले के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर मिलेगा।