सामग्री प्राप्ति एवं मतगणना स्थल की जानकारी अभ्यर्थियों को देंवे
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन-2023 हेतु मतदान दिवस 17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जाना नियत है। इस दिवस को मतदान समाप्ति पश्चात मतदान दलों द्वारा सामग्री शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज धार में जमा की जावेगी। इसी प्रकार मतगणना हेतु नियत स्थल शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज धार में 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जावेगी। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को सामग्री प्राप्ति एवं मतगणना स्थल की जानकारी अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को अवगत कराते हुए जिला कार्यालय को सूचित करने को कहा है।