सायबर क्राईम, सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न
म.प्र. राज्य महिला आयोग भोपाल द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए सायबर सुरक्षा कैसे की जाये की जानकारी देने हेतु अहान फाउण्डेशन संस्था के माध्यम से इंटरनेट के दुरूपयोग व उससे होने वाले अपराधों से बालिकाओं को जागरूक करने व बचाव के तरीकों को बताने के उद्देश्य से ‘’सायबर सखी’’ कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. राज्य महिला आयोग भोपाल की सदस्य सचिव श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी द्वारा महिला हेल्प लाईन का उपयोग कैसे हो, बालिकाओं एवं महिलाओं को अपनी सुरक्षा हेतु किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए की जानकारी दी गई एवं म.प्र. राज्य महिला आयोग के द्वारा महिलाओं के लिए प्रदत्त सुविधा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। अहान फाउण्डे्शन से उपस्थित रिसोर्स पर्सन सुश्री शिल्पा द्वारा प्लेस स्टोर से डाउनलोड किये जाने वाले एप के संबंध में किस प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी देने की स्वीकृति दी जानी चाहिए की जानकारी दी गई । यदि बालिका के साथ सायबर क्राईम होता है तो तात्कालिक रूप से क्या-क्या कार्यवाही की जाना चाहिए की विस्तार से जानकारी दी गई । कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण की धार जिले में उपयोगिता एवं विभाग द्वारा बालिकाओं के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य फड़के एवं स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी सत्यनारायण मकवाना एवं आभार म.प्र. राज्य महिला आयोग से उपस्थित संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।