बंद करे

सीईओ श्री चौधरी ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुना और निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश जनसुनवाई में आए कुल 65 आवेदन

सीईओ श्री अभिषेक चौधरी ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री जगदीश मेहरा भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, संबल योजना में लाभ दिलवाने, फर्जी हस्ताक्षर एवं धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने, आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिलवाने, अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि का कब्जा वापस दिलवाने, ट्रांसफार्मर का स्थान परिवर्तन करने, खाद उपलब्ध करवाने, निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने, शासकीय भूमि पर अवैध खनन करने, जबरन मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने, इत्यादि संबंधी विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। सीईओ श्री चौधरी ने सबंधित अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए।

 

"> ');