सीईओ श्री चौधरी नोडल अधिकारी नियुक्त
दिनांक 27 जनवरी 2025 को प्रातः दस बजे से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सांवेर जिला इंदौर में आयोजित है। उक्त कार्यक्रम में जनप्रितनिधि आमजन एवं अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्री अभिषेक चौधरी, धार नोडल अधिकारी, श्री शाश्वत शर्मा, अपर कलेक्टर, धार सहायक नोडल अधिकारी एवं श्रीमती मनीषा गौतम, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, धार सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे एवं कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें।