सीएम राइज स्कूल में समर कैंप 27 अप्रैल से 6 मई तक आयेजित होगा
आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार सीएम राइज स्कूल धार में निःशुल्क समर कैंप का आयोजन 27 अप्रैल से 6 मई तक किया जाएगा। इस शिविर में शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के विद्यार्थी निःशुल्क रूप से भाग ले सकते हैं। सीएम राइज स्कूल धार के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी निपुण हो, यह शिविर का उद्देश्य है । शिविर पूर्णतः निःशुल्क है तथा शिविर में 10 दिन तक प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक विभिन्न विधाओं में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर में आयोजित की जाने वाली विधाओं में संगीत, गायन, वादन, लोकगीत, नृत्य प्रशिक्षण, सिलाई कढ़ाई, क्राफ्टआर्ट, लीफ आर्ट, साहित्यिक गतिविधियां, कंप्यूटर प्रशिक्षण, मेडिटेशन, व्यक्तित्व विकास, स्काउट गाइड, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, खेलकूद आदि प्रमुख है। कैंप में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शासकीय एवम अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों से भाग लेने की अपील की है।