सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का संतोषजनक निराकरण करें – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा समय पर समाधान नहीं करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण शिकायतकर्ता से चर्चा कर संतोषजनक रूप से करें। अधिकतर शिकायतों को समाधान कर बंद करने का प्रयास करें, फोर्स क्लोज की नौबत न आए। कलेक्टर श्री मिश्रा सोमवार को जिला कार्यालय के सभागार में समयावधि के पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे, जबकि सभी एसडीएम और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअली जुड़े।
समय पर शिकायतों का निवारण आवश्यक
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी 50 दिनों से अधिक समय तक शिकायतों का निराकरण नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। कुछ विभागों की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग खराब होने से पूरे जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है, इसलिए सभी विभाग विशेष ध्यान दें।
त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के निर्देश
आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी एसडीएम को थानेवार शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों का अधिकतम उपयोग कर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की तैयारी रखने को कहा गया है।
विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा करें
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागीय योजनाओं के लक्ष्य मार्च तक पूरे किए जाएं। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय पर भेजने और पेयजल की 30 योजनाओं को मार्च अंत तक पूरा करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में गुणवत्ता से समझौता न हो।
पोषण आहार की निगरानी होगी सख्त
सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए कि शाम को पोषण ट्रैकर का अवलोकन करें और पटवारियों से कॉल कर आंगनवाड़ी में दिए गए पोषण आहार के वितरण की पुष्टि करें। फर्जी एंट्री पाए जाने पर संबंधित कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
आयुष्मान कार्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा इनाम
पिछले एक सप्ताह में आयुष्मान कार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) को अगली टीएल बैठक में पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच सीएचओ को दंडित किया जाएगा।
ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश
अहमदाबाद-इंदौर नेशनल हाईवे पर ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, एमपीआरडीसी और आरटीओ मिलकर हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करें।
बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
फार्मर आईडी बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों और सर्वेयरों का सम्मान