• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

*सीएसआर फण्ड से जिले के विकास को मिलेगी गति* *कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से की बैठक

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में विकास कार्यों को और गति देने के लिए कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फण्ड के बेहतर उपयोग पर जोर दिया। इस उद्देश्य से उन्होंने जिले में कार्यरत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसे बुनियादी क्षेत्रों में सहयोग का आग्रह किया गया। धार एसडीएम राहुल गुप्ता, जो जिले में सीएसआर फण्ड के लिए ऑफिस इंचार्ज भी हैं, ने बताया कि बैठक में सीमेंट और माइनिंग से जुड़ी औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य सीएसआर फण्ड का उपयोग स्थानीय ज़रूरतों को पूरा करने में करना है।एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि बैठक में औद्योगिक इकाइयों को सुझाव दिया गया कि वे अपने सीएसआर फण्ड को ग्रामीण स्कूलों के उन्नयन, स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण कार्यों पर केंद्रित करें। प्रशासन की योजना है कि इन क्षेत्रों में सहयोग से जिले के विकास की दिशा और गति दोनों को मजबूती मिलेगी।श्री गुप्ता ने यह भी कहा कि सीएसआर फण्ड से होने वाले सभी कार्यों की प्रशासनिक स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे न केवल कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी बल्कि पारदर्शिता भी बनी रहेगी।बैठक में शामिल औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भी जिले के विकास में सीएसआर फण्ड के माध्यम से सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया। उनका कहना था कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग से सीधे आमजन को लाभ मिलेगा और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

"> ');