सीडब्ल्युएसएन विद्यालय छात्रावास भवन बरमखेड़ी का निरीक्षण किया
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग धार द्वारा रविवार को जिला शिक्षा केन्द्र, धार अंतर्गत संचालित सीडब्ल्युएसएन (चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड्स) विद्यालय एवं छात्रावास भवन, बरमखेड़ी, सरदारपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय/छात्रावास में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की गहनता से जांच की गई। जिसमें बच्चों को दिए जाने वाले भोजन हेतु भोजनशाला, आवास सुविधाएॅ, भवन में स्वच्छता, स्टोररूम, पलंग-गद्दे, विद्यालय में दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की गई। साथ ही बच्चो के साथ खेल गतिविधियो कैरम, क्रिकेट, फुटबॉल आदि में सम्मिलित होकर उनके साथ अपनत्व के भाव को अपनाया गया। जिससे बच्चो का मनोबल बढ़ा और उनका यह दिन विशेष रविवार बन सका। बच्चों को केले एवं बॉलपेन का वितरण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास के वार्डन एवं जनशिक्षक उपस्थित रहें। उक्त भवन में उचित सफाई व्यवस्थाएॅ, सीसीटीवी कैमरो को पुनः प्रारंभ कराऐ जाने आदि के निर्देश उपस्थित स्टॉफ को दिए गऐ।