सुपरफुड ब्लूबेरी बनेगी अब धार की पहचान
खेती को लाभ का धंधा बनाने और उन्नत खेती को दृष्टिगत उघान विभाग द्वारा जिलें में कलस्टर तैयार कर सुपरफुड ब्लूबेरी की खेती को बढावा देने की योजना तैयार की गई है । जिसके परिपेक्ष्य में उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक उद्यान नीरज सॉवलिया, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी महेश वास्केल, ए.जी.एम. नेवा प्लांटेशन एल. एल. पी. हिमाचल प्रदेश डॉ. ललीत पाटिदार, नेटाफेम कम्पनी चन्द्र भुषण, ई. क्यू. मार्केटिंग इनकॉरपोरेट भरत भुषण आदि के द्वारा बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन बदनावर विकासखंड के ग्राम रुपाखेडा में किया गया। जिसमें धार, मनावर व बदनावर विकासखंड के कृषक सम्मिलित हुए। उपसंचालक उद्यान नीरज साँवलिया द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में ब्लूबेरी की खेती एक कॉति लाएगी। जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी। ब्लूबेरी की फसल से एक एकड में किसान तीन साल बाद लगभग चालीस से पचास लाख रुपए तक आमदनी कमा सकता है। जो भी किसान भाई इसकी खेती करना चाहता हो वह उद्यानिकी विभाग में आकर जानकारी प्राप्त कर सकता है। ए.जी.एम. नेवा प्लांटेशन एल. एल. पी. हिमाचल प्रदेश डॉ. ललीत पाटिदार द्वारा बतलाया गया कि अभी तक ब्लूबेरी भारत में अमेरिका से आयात किया जाता था। ब्लूबेरी फल बहुत मंहगा है जो एक हजार रुपये किलो या उससे अधिक दामों पर बिकता है। ब्लूबेरी फल के सेवन से कई सारे विटामिन्स और पौषक तत्वों की पूर्ति होती है। डॉ पाटिदार द्वारा ब्लूबेरी की खेती की जानकारी वैज्ञानिक तरीके से बतलाई गई । साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा धार जिलें के ब्लूबेरी लगाने वाले कृषकों का एक व्हाट्स अप ग्रुप बसाकर समय-समय पर उपयोगी सलाह दी जावेगी।