सुपर 5000 योजनांगतर्गत प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही करे
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित सुपर 5000 कक्षा 10वीं एवं सुपर 5000 कक्षा 12वीं योजनांगतर्गत माध्यमिक शिक्षा मण्डल से प्राप्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा (शैक्षणिक सत्र 2024-25) की मेरिट लिस्ट श्रम विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने समस्त जनपदों की मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं समस्त नगरपालिका, नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को योजना अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं के निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालय को भी अवगत कराया जाना सुनिश्चित किया है।