सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप 11 युवाओं का चयन
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव जिला धार मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा जिले में शिक्षित युवाओं को सुरक्षा जवान के पदों पर भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जनपद पंचायत सरदारपुर में भर्ती कैंप में 42 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया गया, जिसमें से नीमच के भर्ती आधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के आधार पर 11 युवाओं का चयन किया गया। यह कैंप सरदारपुर जनपद पंचायत सीईओ मलखान सिंह कुमावत, आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक नरेंद्र वास्केल एवं टीम मनीषा उपाध्याय मेरी मावी, बिंदु चौहान, अनबाई डावर नीमच कमांडेंट की उपस्थिति में आयोजित हुआ। अगला कैंप 11 सितम्बर को जनपद पंचायत नालछा में 12 सितम्बर को जनपद पंचायत मनावर एवं 13 सितम्बर को जनपद पंचायत धार में प्रातः 10.30 बजे से भर्ती कैंप आयोजित किये जायेंगे।