सुरक्षा व्यवस्था सहित आधारभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के कलेक्टर के निर्देश कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का लिया जायजा
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं एसपी मनोज कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर शासकीय पॉलीटेनिक महाविद्यालय में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण एवं स्ट्रांग रूम का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने ईव्हीएम. मशीन, मतदान सामग्री वितरण, मतदान पश्चात सामग्री जमा करने संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण दिवस, मतदान पश्चात सामग्री जमा करने के वक़्त विद्युत, माइक, सी.सी.टी.व्ही. की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।उन्होंने सामग्री वितरण हेतु काउंटर बनाने तथा प्रवेश एवं निर्गम हेतु निर्बाध व्यवस्था करने को कहा। निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थल का चयन कर संबंधित से स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने भवनों में बिजली सुविधा, इंटरनेट कनेक्शन, पानी सप्लाई तथा शौचालय की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन में लगने वाले अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा संबंधी उपाय और सुरक्षा में लगने वाले फोर्स के लिए कार्य अनुसार चिन्हांकन के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, आगमन एवं निकासी के लिए रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत,एसडीएम रोशनी पाटीदार सहित नोडल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इसके पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में ईवीएम कमीशनिंग कार्य हेतु आयोजित प्रशिक्षण में पहुँचे। साथ ही कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रशिक्षणार्थियों से विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। तत्पश्चात वे विधानसभा क्षेत्र धार अंतर्गत जेतपुरा, गुणावद, लेबड़ और घाटाबिल्लोद के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने आरओ रोशनी पाटीदार को शेष व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।