• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप में 12 युवाओं का चयन हुआ

 भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत तथा जिला प्रशासन एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पदों पर भर्ती कैंपो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जनपद पंचायत कुक्षी में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से 41 युवाओं ने भाग लिया। नीमच के भर्ती आधिकारी संतोष सिंह ने मापदंड के आधार पर 12 युवाओं का चयन किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ व आजिविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक व स्टाफ की उपस्तिथ थे। अगले भर्ती शिविर जनपद पंचायत डही में 9 सितम्बर को, जनपद पंचायत गंधवानी में 10 सितम्बर को, जनपद पंचायत धरमपुरी में 11 सितम्बर को, जनपद पंचायत मनावर में 12 सितम्बर को, जनपद पंचायत सरदारपुर में 15 सितम्बर को, जनपद पंचायत नालछा में 16 सितम्बर को, जनपद पंचायत धार 17 सितम्बर तथा जनपद पंचायत बदनावर में 18 सितम्बर को षिविर आयोजित होंगे। यह सभी षिविर प्रातः 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होंगे। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देख सकते है या मोबाइल नंबर 6261092834 सम्पर्क कर सकते है।

 

"> ');