सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
आगामी लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में बुधवार को जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सभी को प्रशिक्षकों के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों के कर्तव्यों की जानकारी दी गई। साथ ही प्रत्येक गतिविधि के संबंध के आयोग के कैलेंडर एवं समय सीमा की भी जानकारी दी गई। मतदान दिवस के पूर्व और मतदान दिवस को की जाने वाली समस्त कार्यवाही , EVM के संचालन की प्रक्रिया भी डिमॉन्सट्रेशन के और hands on के द्वारा समझाई गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत ने भी सभी को कार्य की संवेदनशीलता से परिचित करवाते हुए त्रुटिरहित कार्य करने के निर्देश दिए। ट्रेनर के रूप में NLMT डा गजेंद्र उज्जैनकर के साथ SLMT प्रो. सुभाष कामदार, अनूप मंडलोई आशीष शर्मा एवम यश दवे उपस्थित रहे ।