बंद करे

सेक्टर प्रबंधन दल का जिला स्तर पर प्रशिक्षण 9 जुलाई को

मत्रप्रत्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2025 (पूर्वार्द्ध) अन्तर्गत नवीन निर्वाचन प्रक्रिया ‘पेपरलेस’ के माध्यम से सरपंच पद के निर्वाचन ई.व्ही.एम. से एवं पंच पद के निर्वाचन मतपेटी के माध्यम से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन कार्यकम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा उक्त निर्वाचन के सफल संचालन हेतु एवं निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा निर्देशानुसार जनपद पंचायत धार, नालछा, तिरला, बदनवार, मनावर, गंधवानी, डही एवं बाग के लिये एकीकृत सेक्टर पर्यवेक्षण और प्रबंधन दल मैनेजमेंट सिस्टम की नियुक्ति की गई है। नियुक्त सेक्टर प्रबंधन दल का जिला स्तर पर प्रशिक्षण 9 जुलाई को ई-दक्ष केन्द्र धार में दिया जावेगा। सेक्टर ऑफिसर अपने आवंटित क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा मतदान दलों से सतत संपर्क कर शांतिपूर्ण निर्वाचन तथा कानून व्यवस्था बनाई रखी जाना सुनिश्चित किया है।

"> ');