सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जमनजत्ती पहाडी पर पौधारोपण किया
धार वन मंडल अंतर्गत धार शहर के नगर वन जमनजत्ती पहाडी पर श्री विजयनंथम टी.आर. के नेतृत्व में केन्द्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर के मुख्य अतिथ्य, विधायक धार श्रीमती नीना वर्मा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेडा, श्री नीलेश भारती सदस्य जिला योजना समिति की विशेष अतिथ्य में गुरूवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत नमो उपवन निर्माण हेतु पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि तथा स्कूली बच्चों ने भी पौधारोपण कर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर, विधायक श्रीमती वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ने नगर के महत्व पर प्रकाश डाला। वन मंडल अधिकारी ने भी नगर वन के महत्व तथा शहर के लोगों को नगर वन से होने वाले फायदे तथा वृक्षारोपण के संबंध में जागरूक किया ।