सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पौधारोपण किया
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बुधवार को सेवा पखवाड़ा तथा विद्या-वन विस्तारण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धार श्रीमती नीना वर्मा ने नीम के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर श्री नीलेश भारती विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम में जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री दीपक जी बिड़कर का विशेष मार्गदर्शन रहा। संस्था को पौधरोपण के लिये नीम के पौधे जनभागीदारी सदस्य श्री शैलेन्द्र चौरसिया ने दान किये। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ एसएस बघेल, वरिष्ठ प्राध्यापक आरसी घावरी, जनभागीदारी प्रभारी प्रो प्रकाश विभूते, प्रशासनिक अधिकारी डॉ आईशा खान, पीएमसीओई नोडल प्रो प्रभा सोनी, प्रो राजश्री विभूते, प्रो प्रतीक्षा पाठक, प्रो सुलोचना पातिल, प्रो रंजना पाटीदार, प्रो एमएल चौहान, प्रो केएस चौहान, प्रो मीरा जामोद, प्रो बी एस सिसोदिया, प्रो राजेश मेडा, प्रो रविशंकर शुक्ल, प्रो डीएस वास्केल, प्रो आरएस मंडलोई, प्रो सतीश शितूत, प्रो मीनाक्षी रावल, प्रो एसएस जामोद,प्रा जितेंद्र पटेल, एनएसएस अधिकारी प्रो अभय वर्मा, प्रो लक्ष्मी बघेल, प्रो रविन्द्र गढ़वाल तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।