सेवा पखवाड़ा अभियान अन्तर्गत खेल प्रतियोगिता सम्पन्न
म.प्र.शासन खेल और युवा कल्याण भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा अभियान अन्तर्गत नमो मैराथन, कबड्डी एवं बैडमिंटन बालक एवं बालिका वर्ग में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत नमो मैराथन का आयोजन लालबाग से त्रिमूर्ति चौराहा होकर पुनः लालबाग धार मे सम्पन्न हुई। उक्त नमो मैराथन को विधायक श्रीमति नीना वर्मा द्वारा हरी झंरी दिखाकर रवाना की गई।
कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन पुलिस लाईन धार तथा बैडमिंटन का बालक एवं बालिका वर्ग मे स्व.राजा देवीसिंह बैडमिंटन हॉल मे आयोजित की गई। मैराथन मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया तथा कबड्डी एवं बैडमिंटन के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डीएसपी आनंद तिवारी, रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम बिश्नोई खेल विभाग से श्रीमति शालिनी मिश्रा, श्री अनिरूध्द चावड़ा, श्री खुमसिंह मण्डलोई, श्री लालसिंह चौहान, श्री दयाराम कनेल, श्रीमति बबीता पाल, अमित भागोरे, प्रकाश पटेल तथा स्कूल शिक्षा विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। उक्त जानकारी राजेश शाक्य, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा दी गई।