बंद करे

सेवा पर्व पखवाड़ा अंतर्गत चित्रकला कार्यशाला आयोजित

  सेवा पर्व पखवाड़ा अन्तर्गत मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के लिये शासकीय ललित कला महाविद्यालय धार द्वारा विकसित भारत संकल्पना पर केन्द्रित सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुखता से आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में शासकीय ललित कला महाविद्यालय, धार के सभागार में 23 व 24 सितम्बर 2025 तक दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि इस चित्रकला कार्यशाला में 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। इस कार्यशाला का मुख्य विषय विकसित भारत की संकल्पना था और कार्यशाला में विद्यार्थियों ने अपनी – अपनी कल्पना को साकार कर चित्र बनाये। जिसमे किसी ने ऑपरेशन सिंदूर तो किसी ने बुलेट ट्रैन और धारा 370 आदि के कलात्मक चित्र बनाये। कार्यशाला में श्री नवनीत लोकरे, श्री दुर्गेश बिरथरे, श्री प्रेम सिंह सिकरवार प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यशाला में प्रतिभागियों को दिये गये विषयों से अवगत कराया। जिसमे उन्होंने रंग संयोजन, तकनीक आदि का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार विषय के अनुरूप चित्र किस प्रकार बनाये जाते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य श्री कांति तिर्की द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को कला सामग्री प्रदान की। कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय स्टाफ भूपेंद्र सिंह चौहान, नंदिनी खरमले, पवन टाकोलिया, गोपाल यादव भी उपस्थित रहे ।

"> ');