सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा लागू की गई है। इसका उद्देश्य भारत के सभी घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। योजना के तहत, बिजली उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों पर सौर पैनल लगाने के लिये सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी, सौर पेनलों की लागत का 40 प्रतिशत तक कवर करेगी। अधीक्षण अभियंता धार आशीष आचार्य ने बताया कि उक्त योजना के तहत धार जिले में 300 यूनिट से अधिक बिजली की हर माह खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा चिन्हित किया गया है। इन्हें सोलर से जोड़कर पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना का लाभ लेने के लिये सूचना भेजी गई हैं। धार जिले में 5000 उपभोक्ता ऐसे हैं जो 300 यूनिट से अधिक विजली हर माह उपयोग कर रहे हैं। जिले में सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये बिजली कंपनी ने सम्माननीय नागरिकों से अपील की है कि वह योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। बिजली की मासिक खपत एवं विद्युत भार के अनुरूप विभिन्न क्षमता के सौर संयंत्र पर निम्नानुसार सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इनमें औसत मासिक बिजली खपत (यूनिट) 0 से 150 यूनिट हेतु उपयुक्त रूफ टॉप सौर संयंत्र क्षमता 1-2 किलोवाटर पर 30 हजार से 60 हजार रूपये की सब्सिडी सहायता, 150 से 300 के लिये उपयुक्त रूफ टॉप सौर संयंत्र क्षमता 2-3 किलोवाटर पर 60 हजार से 78 हजार रूपये की सब्सिडी सहायता तथा 300 औसत मासिक खपत पर 3 किलोवाटर से ऊपर उपयुक्त रूफ टॉप सौर संयंत्र क्षमता पर 78 हजार रूपये की सब्सिडी सहायता प्रदान की जा रही है।