• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सोयाबीन भावान्तर भुगतान प्रचार वाहन रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना में अधिक से अधिक पंजीयन एवं मंडी में ही सोयाबीन विक्रय करने और योजना का लाभ लेने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बाइक वाहन रैली रविवार को स्थानीय हाट बाज़ार के दिन निकाली गई । बाइक रैली को केन्द्रीय राज्य मंत्री महिला एव बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेडा द्वारा सोयाबीन भावान्तर – भुगतान प्रचार वाहन रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। रैली शहर के प्रमुख स्थानों के मार्गो से होकर सोयाबीन भावान्तर योजना के नारे “मंडी भाव घटे ना डरिये -भावान्तर से भरिये”, “पंजीकरण कराये समय पर मिलेगा भावान्तर का सुन्दर अवसर” आदि लगी तख्तियों से प्रचार-प्रसार किया गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर द्वारा समय सीमा में पंजीयन 3 अक्टुम्बर से 17 अक्टुम्बर 2025 तक सभी सोयाबीन उत्पादक किसान भाइयों को पंजीयन कराने एवं मंडी में सोयाबीन विक्रय 24 अक्टुम्बर से 15 जनवरी 2026 तक कर योजना का लाभ लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसानो की मेहनत का उचित मूल्य एवं सम्मान देना सरकार की प्राथमिकता है। रैली में कृषि विभाग, कृषि उपज मंडी के अधिकारी, कर्मचारी, पंजीकृत कृषि आदान विक्रेता, पंजीकृत व्यापारी, किसान उत्पादक संगठन के सदस्य, किसान संघ के प्रतिनिधि एव प्रगतिशील कृषकों सहित लगभग 150-160 से भी अधिक ने सहभागिता की।

"> ');