बंद करे

स्ट्रीट ऑफ जहाज महल का कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, मानसून में पर्यटकों के लिए रहे खास अनुभव मांडू में पार्किंग व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए

 मांडू की स्ट्रीट ऑफ जहाज महल के विकास कार्य मानसून से पूर्व तय समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि आने वाले पर्यटकों को एक बेहतर अनुभव मिल सके। यह निर्देश गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिए। कलेक्टर ने कहा कि नगर परिषद मांडू को पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि मानसून सत्र के दौरान पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किंग प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम अभी से उठाए जाएं और जहाज महल मार्ग पर प्रस्तावित पार्किंग व्यवस्था का यथावत पालन किया जाए। बैठक में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण और विकास कार्य समय पर पूर्ण होने चाहिए ताकि पर्यटक सुविधाओं का लाभ उठा सकें। जन सुविधा केंद्रों की स्वच्छता और नियमित देखरेख सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने मांडू उत्सव को किसी विशिष्ट थीम पर आयोजित करने पर विचार करते हुए इसकी रूपरेखा अभी से तैयार करने को कहा। इसके अलावा, मां अहिल्या देवी होलकर की जयंती पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की भी योजना बनाकर उसे भव्य रूप देने के निर्देश सभी संबंधित विभागों को दिए। बैठक में पीथमपुर और कुक्षी के एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, परिषद के अशासकीय सदस्य तथा जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे। श्री शर्मा ने वित्तीय वर्ष में परिषद द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी बैठक में प्रस्तुत की।

"> ');